बीकानेर.राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Day) सप्ताह का आगाज गुरुवार को बीकानेर में हुआ. पूरे सप्ताह बालिका सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सप्ताह के तहत पेंटिंग और ड्राइंग सहित अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. वेबीनार के माध्यम से भी आयोजन होंगे.
बालिका सप्ताह के आगाज के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नन्ही बालिकाओं के साथ ही युवतियां भी मौजूद रहीं. इस दौरान सजे धजे ऊंट और तांगों पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर हाथ में लेकर बच्चियां रैली में शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें:बीकानेर : गुरुद्वारे में सेवादार की तरह नजर आई विधायक सिद्धिकुमारी, कहा- यहां मिलता है सुकुन