राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का हुआ आगाज, जागरूकता रैली निकाल कर दिया संदेश - beti bachao beti padhao

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आगाज गुरुवार को बीकानेर में हुआ. इस दौरान बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट से रैली पूरे शहर में कई स्थानों पर घूमी और इस दौरान जिला कलेक्टर अमित मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह, राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021, जागरूकता रैली, बीकानेर न्यूज, National Girl Day, National Girl Day 2021
जागरूकता रैली निकाल कर दिया संदेश

By

Published : Jan 22, 2021, 6:30 AM IST

बीकानेर.राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Day) सप्ताह का आगाज गुरुवार को बीकानेर में हुआ. पूरे सप्ताह बालिका सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सप्ताह के तहत पेंटिंग और ड्राइंग सहित अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. वेबीनार के माध्यम से भी आयोजन होंगे.

जागरूकता रैली निकाल कर दिया संदेश

बालिका सप्ताह के आगाज के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नन्ही बालिकाओं के साथ ही युवतियां भी मौजूद रहीं. इस दौरान सजे धजे ऊंट और तांगों पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर हाथ में लेकर बच्चियां रैली में शामिल हुईं.

यह भी पढ़ें:बीकानेर : गुरुद्वारे में सेवादार की तरह नजर आई विधायक सिद्धिकुमारी, कहा- यहां मिलता है सुकुन

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका सप्ताह के तहत इस तरह के विभिन्न आयोजन किए जाएंगे, जिससे लोगों में बालिकाओं को लेकर जागरूकता हो. साथ ही साथ समाज में एक माहौल सकारात्मक रूप से बालिकाओं को लेकर तैयार हो.

पुलिस के अब तक हाथ खाली

बीकानेर में बुधवार देर रात नया शहर थाना क्षेत्र में एक पशु चारे के व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है. उसके थैले में रखे करीब एक लाख 20 हजार रुपये और कागजात लेकर बदमाश भाग गए. नया शहर थाना अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details