राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नृसिंह जयंती पर भरा मेला...मंदिरों में हुई विशेष सजावट - नृसिंह जयंती

नृसिंह जयंती पर मंदिरों में विशेष सजावट की गई और अल सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ जो दिनभर चला.

नृसिंह जयंती पर भरा मेला

By

Published : May 18, 2019, 3:12 AM IST

बीकानेर.शुक्रवार को जिले में नृसिंह जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. शहर के नृसिंह मंदिरों के बाहर देर शाम मेला भरा और नृसिंह हिरनाकश्यप युद्ध और हिरनाकश्यप के वध की लीलाओं का मंचन हुआ.

नृसिंह जयंती पर भरा मेला...

नृसिंह जयंती पर मंदिरों में विशेष सजावट की गई और अल सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ जो दिनभर चला. देर शाम नृसिंह मंदिरों के बाहर आयोजित नृसिंह हिरनाकश्यप वध लीला और युद्ध को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान भक्त प्रह्लाद के दर्शन को लेकर भी लोगों में उत्सुकता देखी गई और लोग उनका आशीर्वाद लेते नजर आए.

शहर के लखोटिया चौक स्थित नृसिंह मंदिर, डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर के बाहर विशेष आयोजन हुए और बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद नजर आए. देर शाम नृसिंह लीला और हिरनाकश्यप वध के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details