बीकानेर.जिले मेंरविवार को बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर सड़क पर एक युवक की हत्या के मामले (Murder In Illicit Relation) में 24 घंटे में ही पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ सेरूणा के बीच राजमार्ग पर रविवार को लखासर निवासी कुशलाराम का शव मिला था. मृतक के प्राइवेट पार्ट पर कट का निशान था. साथ ही मृतक के कान और आंख भी चोट किए हुए थे. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था.
बता दें, इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने देर शाम तक शव के साथ राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का अलग-अलग गठन किया गया था और सोमवार को पुलिस ने मृतक के चाचा आदुराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने युवक का हत्या करना कबूल लिया.
पढ़ें- Alwar Youth Murder Case: हत्या के 27 दिन बाद पुलिस ने दी मृतक की खोपड़ी...परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि कि मृतक युवक के अपनी चाची से अवैध संबंध थे. घटना की रात आरोपी ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इस दौरान आरोपी सो रहा था और अचानक आंख खुलने के बाद उसने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखा. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में पार्क में पड़ी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अपने भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के बाद उसने मृतक के शव को एक पाल में लपेटकर ऊंट गाड़ी में रोही से सड़क तक लेकर आया. इस दौरान आरोपी की पत्नी भी उसके साथ रही.
विरोध प्रदर्शन में भी था शामिल: रविवार को मृतक का शव मिलने के बाद आरोपी भी अन्य लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल था. आरोपी खुद भी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.