बीकानेर. नगर निगम की स्वच्छता की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान निगम के उपायुक्त के नेतृत्व में हुई इस छापामार कार्रवाई में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त किया गया है. मुखबिर से कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि उक्त जगह प्रतिबंधित पॉलिथीन का भंडारण और बेचान किया जा रहा है.
उन्होंने बताया की मुखबिर से कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रानी बाजार ओवरब्रिज के पास स्थित उस्मान टावर के पास की गली में एक गोदाम में प्रतिबंधित पॉलिथीन का भंडारण और बेचान किया जा रहा है. गुरुवार को की गई यह कार्रवाई कर गोदाम से निगम की टीम को लगभग 150 से 200 कट्टे पॉलिथीन से बड़े जप्त किए हैं.