बीकानेर. शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के प्रयासों किया जा रहा है. शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने गुरुवार को कर्तव्य बीकानेर अभियान का आगाज किया 5 दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंकिंग सुधारने और शहर में प्रभावी सफाई व्यवस्था तथा आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की पहल पर गुरुवार को नगर निगम ने कर्तव्य बीकानेर अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत 5 दिन रोज सुबह 8 बजे शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम के सफाई कर्मियों और जन सहयोग से सफाई का कार्य किया जाएगा. 22 मार्च तक चलने वाले इस अभियान का आगाज गुरुवार को फड़बाजार से किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के तत्वाधान में नगर निगम की ओर से संचालित डे-एनयुएलएम योजना के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ महापौर, आयुक्त, उपायुक्त, निगम के आला अधिकारी, नगर निगम के कर्मचारी एवं पार्षदों ने झाड़ू निकालकर सफाई की.