बीकानेर. शिशु स्वास्थ्य के लिए जरूरी मां के दूध को लेकर स्थापित होने वाले मदर मिल्क बैंक की बीकानेर में स्थापना की राह अब आसान हो गई है. सोमवार को विश्व दुग्ध दिवस पर केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल के समक्ष बीकानेर में मदर मिल्क बैंक की स्थापना को लेकर आए एक प्रस्ताव के बाद मेघवाल ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दी.
साथ ही उन्होंने सांसद निधि सीएसआर फंड के साथ ही अन्य तौर पर आर्थिक मदद के साथ ही संसाधनों को उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए इसकी स्थापना में हरसंभव योगदान की बात कही. सांसद के प्रवक्ता अशोक भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू अथवा संस्थागत प्रसव के दौरान दुर्घटनावश माता या संतान में से किसी एक के असमायिक निधन से शिशु के लिए स्तनपान की समस्या माता के लिए संचित दूध के निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर संभाग के लिए जिले में बैंक की स्थापना करने का नवाचार किया जाएगा.