बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कुंड में गिरे मासूम बेटे को बचाने के लिए मां भी कुंड में कूद गई, लेकिन अपने कलेजे के टुकड़े को बचा नहीं पाई. इस दौरान मां-बेटे दोनों की मौत हो गई.
जसरासर थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि बेरासर गांव में एक ढाणी में गोपालराम अपने परिवार के साथ रहता था. रविवार दोपहर को गोपाल का तीन साल का पुत्र खेलते वक्त ढाणी में बने कुंड में गिर गया, जिसे बचाने के लिए उसकी मां रूपा देवी भी कुंड में कूद गई. इस दौरान दोनों की मौत हो गई.