राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मासूम बेटे को बचाने कुंड में कूदी मां, दोनों की मौत - कुंड में गिरा मासूम

बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर गांव में एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. घटना रविवार रात की है और सोमवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों का शव कुंड से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा.

big incident in bikaner
बीकानेर में बड़ा हादसा...

By

Published : Jul 5, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 9:16 PM IST

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कुंड में गिरे मासूम बेटे को बचाने के लिए मां भी कुंड में कूद गई, लेकिन अपने कलेजे के टुकड़े को बचा नहीं पाई. इस दौरान मां-बेटे दोनों की मौत हो गई.

जसरासर थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि बेरासर गांव में एक ढाणी में गोपालराम अपने परिवार के साथ रहता था. रविवार दोपहर को गोपाल का तीन साल का पुत्र खेलते वक्त ढाणी में बने कुंड में गिर गया, जिसे बचाने के लिए उसकी मां रूपा देवी भी कुंड में कूद गई. इस दौरान दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें :Road Accident : जोधपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुख

रविवार शाम को जब गोपालराम वापस ढाणी पहुंचा तो उसे पत्नी और बच्चा घर में नहीं मिले. तलाश की तो दोनों के शव मिले. जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जसरासर थानाधिकारी देवीलाल मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को बाहर निकलवाया. वहीं, सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया और अब परिजनों को दोनों के शव को सौंपा है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details