बीकानेर.जिले के नोखा थाना क्षेत्र की अणखीसर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. दरअसल, गांव के एक खेत में बनी एक पानी की डिग्गी में एक महिला समेत दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा सीओ नेम सिंह, नोखा थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को नोखा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक खेत में बनी पानी की डिग्गी में दोनों बच्चे खेल रहे थे कि अचानक पानी में डूबने लगे, जिनको बचाने के लिए उनकी मां भी डिग्गी में कूद पड़ी. इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.