बीकानेर. नोखा पुलिस ने बिश्नोई समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल मुकाम में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. चोरी करने वाले गिरोह के एक साथी के बारे में मिली सूचना के आधार काम करते हुए पुलिस को सफलता हाथ लगी. साथ ही गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मंदिरों में की गई चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के लोग केवल मंदिरों को ही अपना निशाना बनाते थे.
नोखा थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि मुकाम में चोरी की घटना के बाद विश्नोई समाज में भारी आक्रोश था. घटना को लेकर पुलिस पर भी काफी दबाव था. घटना को लेकर नोखा देशनोक और नापासर एसएसओ की एक टीम बनाई गई और टीम ने घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इस दौरान पुलिस को जानकारी में आया कि एक चोर का हाथ कटा हुआ है.