बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों (Corona In Bikaner) का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 118 नए कोरोना के केस मिले हैं. इससे पहले सोमवार को 194 पॉजिटिव मामले मिले थे. हालांकि, अब बीकानेर शहर के साथ ही आसपास के कस्बे और गांव भी कोरोना की चपेट में आने शुरू हो गए हैं.
नए मामलों में एक विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिले में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए 18 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी...जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल
बीकानेर में अब कुल सैंपल के तकरीबन 25 फीसदी (Bikaner Corona Update) लोग पॉजिटिव हैं. सोमवार को कुल 752 सैंपल के मुकाबले 194 पॉजिटिव मामले आए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 1100 से ज्यादा हो गए है. वहीं, चार लोग अस्पताल में भर्ती है.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 6 हजार से अधिक केस दर्ज, 2 की मौत...सीएमआर बन रहा कोरोना का एपिक सेंटर
बूस्टर डोज को लेकर उत्साह...
इसी बीच सोमवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज (Booster Dose In Bikaner) दी गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को भी बीकानेर में 370 स्थानों पर मेगा कोविड वैक्सिनेशन अभियान चलाया जाएगा.