राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: कब्रिस्तान में कब्रों को खोदकर छेड़छाड़ का मामला, बच्चों के अंश निकाले - कब्रों से छेड़छाड़

बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में खाजूवाला मे एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत सामरदा के चक 17 केजेडी आबादी के नजदीक बच्चों के कब्रिस्तान में किसी अज्ञात लोगों द्वारा दफनाए हुए बच्चों की कब्रों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार तथा थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका देखा.

Bikaner graveyard digging case, case of grave digging in Bikaner
कब्रिस्तान में कब्रों को खोद कर छेड़छाड़ का मामला आया सामने

By

Published : May 6, 2021, 11:11 AM IST

बीकानेर. सीमावर्ती क्षेत्र में खाजूवाला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत सामरदा के चक 17 केजेडी आबादी के नजदीक बच्चों के कब्रिस्तान में किसी अज्ञात लोगों द्वारा दफनाए हुए बच्चों की कब्रों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार तथा थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका देखा.

कब्रिस्तान में कब्रों को खोद कर छेड़छाड़ का मामला आया सामने

सरपंच खलील खां ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि खाजूवाला के ग्राम पंचायत सामरदा के चक 17 केजेडी आबादी के पास कब्रिस्तान में लगभग 70 से 80 बच्चों के शव दफन हैं तथा इस कब्रिस्तान पर कोई आता जाता नहीं है. भेड़-बकरियां चराने वालों ने सूचना दी कि कब्रिस्तान पर खड्ढे किए हुए हैं. तब ग्रामीणों ने यहां आकर देखा तो पाया कि किसी अज्ञात लोगों द्वारा यहां लगभग 5-6 दिनों पूर्व कब्रिस्तान में 5 से 6 जगहों पर खड्ढ़े किए गए हैं तथा दो जगहों से बच्चों के अंशों को निकाला गया है. जिसमें 6 वर्ष पूर्व एक बच्ची को दफनाया गया था. जिसके खड्ढे को खोदा गया है तथा एक अन्य कब्र को खोदा गया है.

पढ़ें-केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी का प्रयास, बैंक सर्वर में खराबी से रुकी लाखों की ठगी

वहीं लोगों ने बताया कि यहां आरोपियों के पैरों के निशान भी हैं. जिसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई. जिस पर उपखण्ड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार व थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. सरपंच की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details