राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस के जिला प्रमुख बने मोडाराम

बीकानेर जिला प्रमुख की सीट पर एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. पूर्व अनुमान के मुताबिक कांग्रेस के मोडाराम जिला प्रमुख बने हैं.

Rajasthan News,  Bikaner News
कांग्रेस के जिला प्रमुख बने मोडाराम

By

Published : Dec 10, 2020, 11:26 PM IST

बीकानेर. जिला परिषद में एक बार फिर कांग्रेस ने कब्जा जमाते हुए अपना जिला प्रमुख बना लिया है. बीकानेर से कांग्रेस के मोडाराम जिला प्रमुख बने हैं. पूर्व अनुमान के मुताबिक मोडाराम का जिला प्रमुख बनना तय माना जा रहा था, क्योंकि कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत था, लेकिन बावजूद उसके भाजपा में हुई क्रॉस वोटिंग से एकबारगी कांग्रेस की रणनीति कारगर हुई.

कांग्रेस के जिला प्रमुख बने मोडाराम

बीकानेर जिला परिषद में कुल 29 सदस्य हैं और कांग्रेस के पास 21 और भाजपा के पास 8 सदस्य थे, लेकिन कांग्रेस की रणनीति इस तरह से कामयाब हुई कि भाजपा के 8 में से 5 वोट कांग्रेस प्रत्याशी मोडाराम के समर्थन में क्रॉस हो गए. चुनाव परिणाम आने के बाद नव निर्वाचित जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि पंचायत राज का लंबा अनुभव होने के चलते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर काम करेंगे.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने नामांकन वापस लिया...भाजपा के सुरेश के सिर जिला प्रमुख का ताज

चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकटों को लेकर हुई किचकिच और गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और चुनाव परिणाम से यह बात साबित हो गई है. उन्होंने कहा कि जो गुटबाजी की बात करते हैं उन्हें चुनाव परिणाम देखना चाहिए और भाजपा में क्रॉस वोटिंग हुई है और कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले हैं.

फिर किंगमेकर बने रामेश्वर डूडी

बीकानेर देहात की राजनीति में अपना लंबा राजनीतिक अनुभव और दखल रखने वाले रामेश्वर डूडी एक बार फिर बीकानेर जिला प्रमुख के चुनाव के साथ ही किंगमेकर की भूमिका में सामने आए हैं. दरअसल, बीकानेर जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी की पसंद का बनता रहा है और एक बार फिर रामेश्वर डूडी की पसंद पर ही कांग्रेस ने मुहर लगाई. रामेश्वर डूडी ने साबित कर दिया कि बहुमत उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details