बीकानेर. जिला परिषद में एक बार फिर कांग्रेस ने कब्जा जमाते हुए अपना जिला प्रमुख बना लिया है. बीकानेर से कांग्रेस के मोडाराम जिला प्रमुख बने हैं. पूर्व अनुमान के मुताबिक मोडाराम का जिला प्रमुख बनना तय माना जा रहा था, क्योंकि कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत था, लेकिन बावजूद उसके भाजपा में हुई क्रॉस वोटिंग से एकबारगी कांग्रेस की रणनीति कारगर हुई.
बीकानेर जिला परिषद में कुल 29 सदस्य हैं और कांग्रेस के पास 21 और भाजपा के पास 8 सदस्य थे, लेकिन कांग्रेस की रणनीति इस तरह से कामयाब हुई कि भाजपा के 8 में से 5 वोट कांग्रेस प्रत्याशी मोडाराम के समर्थन में क्रॉस हो गए. चुनाव परिणाम आने के बाद नव निर्वाचित जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि पंचायत राज का लंबा अनुभव होने के चलते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर काम करेंगे.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने नामांकन वापस लिया...भाजपा के सुरेश के सिर जिला प्रमुख का ताज