बीकानेर.विधानसभा में बजट सत्र में चर्चा के दौरान बीकानेर के नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने शुक्रवार को पेयजल परियोजनाओं से संबंधित चर्चा में भाग लेते हुए जिले और नोखा विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को लेकर सदन में अपनी बात रखी. शायरी के माध्यम से अपनी बात कहते हुए विधायक बिश्नोई ने कहा कि जिस धरती से मैं आता हूं और उस धरती से आदरणीय कल्लाजी आते हैं वहां घी तो मिल जाता है लेकिन वहां पानी देखने को नहीं मिलता.
पढ़ें:राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...
विधायक ने कहा कि पुरखों ने पानी को सहजने की बहुत बड़ी परंपरा विकसित की थी. उसे समय के साथ-साथ भूलते गए. पानी की बूंद-बूंद के लिए हमारा क्षेत्र तरस रहा है. पानी बहुत गहरा है फ्लोराइड युक्त बहुत भारी पानी है. जिसको जानवर भी नहीं पी सकते. विधायक विश्नोई ने कहा कि विधायक बनने के बाद जब भी सदन में मौका मिला अलग-अलग माध्यम से नोखा के लिए नहरी पानी परियोजना स्वीकृति हेतु पुरजोर मांग रखी.