राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, हरसंभव मदद का भरोसा - Crop spoils due to hail

बीकानेर में रविवार को प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने किसानों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है.

प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, bikaner news
मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया दौरा

By

Published : Mar 8, 2020, 11:41 PM IST

बीकानेर.प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को खाजूवाला क्षेत्र में ओलावृष्टि प्रभावित खेतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर ओलावृष्टि में फसलों के हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा की घड़ी में किसानों का कोई सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया दौरा

प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक गोविंद राम मेघवाल ने खाजूवाला क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित हुए खेतों का दौरा कर किसानों की खराब हुई फसलों का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रभावित किसानों को आश्वासन दिलाया कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है. सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. किसानों ने प्रभारी मंत्री से मिलकर कहा कि वे इस मामले में तुरंत प्रभाव से पीड़ित किसानों को राहत प्रदान करवाएं.

पढ़ें-एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, कई कार्यक्रमों में की शिरकत

वहीं, जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्र की विशेष गिरदावरी तत्काल की जाए. प्रभारी मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस आपदा की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने विशेष गिरदावरी के निर्देश देकर तत्काल प्रभाव से किसानों के खाते में मुआवजा देने की भी घोषणा कर दी है. हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई ना ही विशेष पैकेज आया है ना ही कोई प्रदेश सरकार की इस को मदद मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details