बीकानेर.प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को खाजूवाला क्षेत्र में ओलावृष्टि प्रभावित खेतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर ओलावृष्टि में फसलों के हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा की घड़ी में किसानों का कोई सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक गोविंद राम मेघवाल ने खाजूवाला क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित हुए खेतों का दौरा कर किसानों की खराब हुई फसलों का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रभावित किसानों को आश्वासन दिलाया कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है. सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. किसानों ने प्रभारी मंत्री से मिलकर कहा कि वे इस मामले में तुरंत प्रभाव से पीड़ित किसानों को राहत प्रदान करवाएं.