राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर पहुंचे मंत्री कल्ला ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण - बीडी कल्ला की जनसुनवाई

प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ बी डी कल्ला मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. अपने एकदिवसीय दौरे में कल्ला ने जनसुनवाई करते हुए लोगों के अभाव अभियोग सुने.

बी डी कल्ला बीकानेर खबर , b d kalla bikaner news

By

Published : Oct 9, 2019, 2:59 AM IST

बीकानेर.प्रदेश के ऊर्जा जलदाय मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मंगलवार को बीकानेर में नगर विकास न्यास की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया तो वहीं शहर के विभिन्न पार्कों में ओपन एयर जिम का लोकार्पण भी किया.

कल्ला ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण

इस दौरान कल्ला के साथ जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. अपने एकदिवसीय बीकानेर दौरे में कल्ला ने अपने निवास पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निराकरण को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

पढ़ें: भाजपा विधायक ने की मां दुर्गा से अजीबो-गरीब प्रार्थना...कचरा फैलाने वालों के हाथ-पैर तोड़ देना, VIDEO वायरल

इस दौरान कल्ला ने विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत की, नगर विकास न्यास की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान अलग-अलग मोहल्लों में लोगों ने कल्ला को मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया और इस दौरान कल्ला ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौका-मुआयना कर मौके पर जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को समस्याओं को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details