बीकानेर.प्रदेश के ऊर्जा जलदाय मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मंगलवार को बीकानेर में नगर विकास न्यास की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया तो वहीं शहर के विभिन्न पार्कों में ओपन एयर जिम का लोकार्पण भी किया.
इस दौरान कल्ला के साथ जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. अपने एकदिवसीय बीकानेर दौरे में कल्ला ने अपने निवास पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निराकरण को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.