बीकानेर.प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की ओर से आयोजित आक्रोश रैली में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने को लेकर शहर और देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग चर्चा की.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने देहात और शहर कांग्रेस कार्यालय में अलग-अलग कार्यकर्ताओं की बैठक ली और दिल्ली रैली को लेकर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया. इसके बाद सालेह मोहम्मद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां आम लोगों से मिलकर जन सुनवाई की और अधिकारियों को मौके पर ही लोगों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर दिशा निर्देश दिए.