बीकानेर. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati visits Bikaner) सोमवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को लेकर कहा कि कोरोना में ये जनता के बीच नहीं आए लेकिन अब यात्राएं निकाल रहे हैं.
भंवर सिंह भाटी ने भाजपा और उसके नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. कोविड में जनता के बीच नजर नहीं आए और अब कोविड का असर थोड़ा कम होने के बाद यात्राएं निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Rajasthan BJP state in-charge Arun Singh) दिल्ली से जयपुर आए लेकिन उन्हें दिल्ली में धरने पर बैठे किसान नजर नहीं आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ और महंगाई के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूरी कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि कोरोना काल में राजस्थान में किस ने बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से भाजपा को 25 सांसद मिले और मोदी सरकार बनी लेकिन राजस्थान को कोरोना काल में जनता की केंद्र सरकार ने कोई सुध नहीं ली.