बीकानेर. ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने गजनेर औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही रीको के प्रबन्ध निदेशक आशुतोष टी पेंढेणकर भी मंत्री बीडी कल्ला के साथ बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने रीको के अधिकारियों को गजनेर औद्योगिक क्षेत्र के नए सिरे से विकसित करने को लेकर दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान बातचीत करते हुए मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आने वाले तीन सालों में राजस्थान में 30000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. प्रदेश बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा और घर घर बिजली पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य भी इससे सफल होगा. पेयजल योजना को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से पहले घर घर पेयजल योजना में केंद्र सरकार की ओर से 90 फीसदी सहयोग दिया जाता था, लेकिन अब योजना में बदलाव कर दिया गया है और अब राज्य की स्थिति 45 फीसदी केंद्र की हिस्सेदारी 45 तीसरी और स्थानीय निकाय स्तर पर 10 फीसदी हिस्सेदारी तय की गई है.