बीकानेर.प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर में रहे. इस दौरान उन्होंने अपने निवास पर आमजन से जनसुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. जिले में कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही मंत्री कल्ला मंगलवार को पीबीएम अस्पताल की रैन बसेरा में जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. इस दौरान मंत्री कल्ला ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हो रही शिशुओं की मौत को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
बीडी कल्ला ने कहा कि बच्चों की मौत को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में बीडी कल्ला ने कहा कि गुजरात में भी मौत का आंकड़ा कम नहीं है. बीकानेर के मल्टी सुपर स्पेशलिटी सेंटर के शुरू नहीं होने को लेकर साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल की ओर से प्रदेश सरकार को घेरने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मल्टी सुपर स्पेशलिटी सेंटर को लेकर जरूरी औपचारिकताएं और पूरा स्टाफ चाहिए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है और जल्दी इसको शुरू किया जाएगा.