बीकानेर.पीबीएम चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे, इसके लिए शनिवार को जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बीकानेर के लिए ऑक्सीजन का एक अतिरिक्त कंटेनर दिलाने बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा से वार्ता कर पानीपत के जिला मजिस्ट्रेट से इस सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक व्यवस्था कराने को कहा है. डॉ. कल्ला ने शनिवार को बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. गुंजन सोनी से दूरभाष पर वार्ता कर कोरोना के मरीजों के उपचार सम्बंधी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की.
उन्होंने जलदाय मंत्री को अवगत कराया कि पीबीएम के लिए एक अतिरिक्त ऑक्सीजन कंटेनर मिलने पर दो से तीन दिन की सप्लाई रिजर्व में रखी जा सकती है. इस पर जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा को दूरभाष पर चर्चा करते हुए बीकानेर के लिए यह व्यवस्था कराने के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही अधीक्षक डॉ. सोनी को भी इस सम्बंध में समन्वय करने के निर्देश प्रदान किए हैं. डॉ. कल्ला ने पीबीएम में उपचाराधीन कोरोना रोगियों के पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद उनके पोस्ट कोविड उपचार के सम्बंध में भी अधीक्षक डॉ. सोनी को निर्देश दिए हैं.