बीकानेर.शहर के बीच में मौजूद रेलवे कॉसिंग लोगों के सालों से बड़ी समस्या बनी हुई है. एक ही रेल लाइन गुजरने के चलते यह क्रॉसिंग दिनभर में 52 बार बंद होती है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने को लेकर कई बार मंत्रियों और सरकार से गुजारिश की जा चुकी है लेकिन अब तक हल नही मिल पाया है.
अब प्रदेश के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जिले की इस सबसे बड़ी समस्या के समाधान की उम्मीद जताई है. 4 दिन पहले मंत्री कल्ला और बीकानेर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने एक साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया था और उनसे चर्चा की थी. बीकानेर आए मंत्री कल्ला ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि समस्या को लेकर रेल मंत्री से हुई चर्चा सार्थक रही और कई मुद्दों को लेकर हमने बात भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने भी वैकल्पिक उपायों को लेकर जानकारी ली है.
पढ़ें:कांग्रेस के इतिहास को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी, डोटासरा ने बीजेपी और RSS को ठगोरा कहा
रेल मंत्री को समस्या से कराया अवगत
कल्ला ने कहा कि उन्होंने और अर्जुन मेघवाल ने संयुक्त रूप से इस समस्या के संबंध में रेल मंत्री को पूरी तरह से अवगत कराया और किसी भी अन्य विकल्प के रूप में बाईपास बनाने को लेकर बात रखी है. उन्होंने कहा कि बाइपास को लेकर कोई ज्यादा खर्च नहीं आएगा क्योंकि पहले से ही आधा बाईपास बना हुआ है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने डबल ट्रेक को लेकर जानकारी ली. इस पर डबल ट्रैक नहीं हो सकता है, इस बात से भी उन्हें अवगत कराया गया.