राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या को रेलमंत्री से बात की है, जल्द हल होने की उम्मीद: बीडी कल्ला - alternative route

प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला दो दिन बीकानेर दौरे पर हैं और जिले में आजादी के बाद से चली आ रही सबसे बड़ी समस्या रेल फाटकों को लेकर उन्होंने चर्चा की. शहर के बीच में क्रॉसिंग होने के चलते यह रेल फाटक दिनभर में 52 बार बंद होता है जिससे जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं. चार दिन पहले कल्ला ने बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ रेल मंत्री से मुलाकात की थी. उन्होंने मामले जल्द होने की उम्मीद जताई है.

रेलवे क्रॉसिंग समस्या , बीकानेर में बीडी कल्ला , ऊर्जा और जलदाय मंत्री,  वैकल्पिक मार्ग,  बीकानेर समाचार,  railway crossing problem , BD Kalla in Bikaner , Minister of Energy and Water Supply , alternative route , Bikaner News
रेलवे क्रॉसिंग की समस्या पर बोले बीडी कल्ला

By

Published : Sep 10, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 10:08 PM IST

बीकानेर.शहर के बीच में मौजूद रेलवे कॉसिंग लोगों के सालों से बड़ी समस्या बनी हुई है. एक ही रेल लाइन गुजरने के चलते यह क्रॉसिंग दिनभर में 52 बार बंद होती है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने को लेकर कई बार मंत्रियों और सरकार से गुजारिश की जा चुकी है लेकिन अब तक हल नही मिल पाया है.

अब प्रदेश के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जिले की इस सबसे बड़ी समस्या के समाधान की उम्मीद जताई है. 4 दिन पहले मंत्री कल्ला और बीकानेर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने एक साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया था और उनसे चर्चा की थी. बीकानेर आए मंत्री कल्ला ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि समस्या को लेकर रेल मंत्री से हुई चर्चा सार्थक रही और कई मुद्दों को लेकर हमने बात भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने भी वैकल्पिक उपायों को लेकर जानकारी ली है.

रेलवे क्रॉसिंग की समस्या पर बोले बीडी कल्ला

पढ़ें:कांग्रेस के इतिहास को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी, डोटासरा ने बीजेपी और RSS को ठगोरा कहा

रेल मंत्री को समस्या से कराया अवगत

कल्ला ने कहा कि उन्होंने और अर्जुन मेघवाल ने संयुक्त रूप से इस समस्या के संबंध में रेल मंत्री को पूरी तरह से अवगत कराया और किसी भी अन्य विकल्प के रूप में बाईपास बनाने को लेकर बात रखी है. उन्होंने कहा कि बाइपास को लेकर कोई ज्यादा खर्च नहीं आएगा क्योंकि पहले से ही आधा बाईपास बना हुआ है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने डबल ट्रेक को लेकर जानकारी ली. इस पर डबल ट्रैक नहीं हो सकता है, इस बात से भी उन्हें अवगत कराया गया.

रेलवे क्रॉसिंग की समस्या पर बोले बीडी कल्ला

एलिवेटेड और अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज की संभावनाओं की समस्या पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि सिर्फ बाईपास ही इसका विकल्प है. कल्ला ने कहा कि हमने सारी बात रेलमंत्री के समक्ष रख दी है और अब गेंद रेल मंत्री के पाले में है.

पढ़ें:अंतिम संस्कार का आत्म 'संतोष' : 13 वर्षों से लावारिस शवों का दाह संस्कार कर रही हैं संतोष जैसवाल

पंजाब से आ रहे काले पानी को लेकर सरकार गंभीर

इस दौरान पंजाब के रास्ते फैक्ट्रियों से दूषित काले पानी के नहर में आने समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत पंजाब का दौरा कर चुके हैं और इसी मामले में पंजाब सरकार पर जुर्माना भी लग चुका है. उनका कहना है कि बुड्ढा नाला से नहर में दूषित पानी गिरता है और इस समस्या के समाधान को लेकर भी हम गंभीर हैं और केंद्र सरकार के स्तर से भी बात की जा रही है. दरअसल 4 दिन पहले मंत्री बीडी कल्ला अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की थी और उस बैठक में भी पंजाब से आ रहे काले पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई थी.

कोविड वार्ड की रखी नींव

इससे पहले मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल में सोलर कंपनी के सीएसआर फंड से बनने वाले कोविड वार्ड की नींव रखी. बेड कम होने की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है और इसी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है और तीसरी लहर से निपटने को लेकर भी सरकारी स्तर पर इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details