बीकानेर. जिले के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्न की एक छात्रा की मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के सहपाठी पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया.
जेएन व्यास कॉलोनी थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा दी जानकारी के अनुसार सोमवार को छात्रा ने किसी और दवाई के स्थान दूसरी दवाई ले ली थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस पर उसकी हालत को देखते हुए उपचार के लिए जिले के पीबीएम में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.