राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः हैदराबाद और टोंक में हुए दुष्कर्म के विरोध में महापौर सहित स्कूली बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च - बीकानेर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड भर्ती 2013

हैदराबाद और टोंक में हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में बीकानेर में महापौर सहित स्कूली बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च. इस कैंडल मार्च में बालात्कारियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग की. वहीं, बीकानेर में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नहीं होने पर धरना देना शुरू कर दिया. एक अभ्यर्थी ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2013 के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश 9 माह पहले ही आ चुके हैं.

बीकानेर की खबर,  bikner news,  बीकानेर में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च,  Children took out candle march in Bikaner
बीकानेर में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Dec 3, 2019, 1:57 AM IST

बीकानेर.हैदराबाद और टोंक में हुई दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में बीकानेर महापौर ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. वहीं, महापौर सुशीला कंवर के नेतृत्व में गांधीपार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में महापौर सहित अन्य लोगों ने पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने और वहशी दरिन्दों को फांसी पर लटकाने की मांग की है.

बीकानेर में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च

बता दें कि महापौर ने कहा है कि इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले वहशी दरिन्दों को सीधा फांसी पर लटकाया जाना चाहिए. इसके साथ ही सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए.

पढ़ेंः बीकानेरः नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर ने संभाला कार्यभार

इसके साथ ही कैंडल मार्च में उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक बोबरवाल, मोहन सुराणा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी सहित भारी संख्या में स्कूली बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया.

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकेंड भर्ती 2013 के अभ्यर्थी नौकरी से वंचित, 9 माह पहले ही आ चुका आदेश


बीकानेर.वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकेंड भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने जल्द नियुक्ति देने की मांग करते हुए शिक्षा निदेशक को अपना ज्ञापन सौंपा.

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकेंड भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया

प्रदर्शन करने आए अभ्यार्थी मुकेश बेनीवाल ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2013 के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश आने के 9 महीने बाद भी विभाग की ओर से उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः बीकानेर में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार

वहीं, अब अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नहीं मिलने तक निदेशालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द नियुक्ति नहीं मिलने पर धरना जारी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details