बीकानेर.जिले में भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से लगातार 14वें साल पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 43 जोड़े हमसफर बने. समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने सामूहिक विवाह को सराहनीय कदम बताया.
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के परिवार की ओर से संचालित किए जा रहे भावना मेघवाल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ ही समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया. साथ ही समारोह के दौरान कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं को अतिथियों ने सम्मानित भी किया.