राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: चुन्नी से हाथ बांधकर प्रेमी जोड़े ने नहर में एक साथ लगाई छलांग, दोनों की मौत - छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र बीकानेर

छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के आईजीएनपी नहर के 559 आरडी पर सोमवार को एक प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. छतरगढ़ पुलिस ने रेस्क्यू के दौरान दोनों के शवों को बाहर निकाला.शवों को पोस्टमार्टम के लिए छतरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया.

bikaner love couple suicide, bikaner crime news
शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने नहर में कूदकर दी जान...

By

Published : Mar 30, 2021, 1:09 PM IST

बीकानेर.जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को प्रेमी जोड़े ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को नहर से निकलवाया. जानकारी के अनुसार, छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के आईजीएनपी नहर के 559 आरडी पर सोमवार को एक प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना के बाद छतरगढ़ पुलिस मौके पहुंची और रेस्क्यू के दौरान दोनों के शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए छतरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें:अलवर: पत्नी ने चुन्नी से गला दबाकर की पति की हत्या, आरोपी महिला हिरासत में

छतरगढ़ थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि युवक और युवती दोनों छतरगढ़ थाना क्षेत्र के गोरीसर गांव के निवासी है. बताया जा रहा है 20 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ही शादीशुदा थे. इसी दौरान सुबह घर से दोनों निकले और अपनी चुन्नी से हाथ बांधकर नहर में कूद गए. पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर बाइक बरामद की है. दोनों शवों का मोर्चरी में रखवाया गया ओर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details