बीकानेर. रियासत कालीन महारानी सुदर्शना कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के निरीक्षण के बाद बी प्लस ग्रेड मिला है. महारानी सुदर्शना कॉलेज को बी प्लस ग्रेड मिलना इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पिछले दिनों महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय को भी सी ग्रेड मिला था.
महारानी सुदर्शना महाविद्यालय ने National Assessment and Accreditation Council (NAAC) निरीक्षण में तीसरी बार B+ ग्रेड प्राप्त किया है. प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय को 2.73 स्कोर हासिल हुआ है. डॉ शर्मा ने कहा कि गर्व का विषय है कि NAAC के बदलते मापदंडों में भी महाविद्यालय ने अपने स्कोर को बढ़ाया है.
पढ़ें:Kota Reigns In IJSO : कोटा कोचिंग के चार स्टूडेंट ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में फहराया तिरंगा, 4 ने जीता गोल्ड
द्वितीय साईकल निरीक्षण में महाविद्यालय को 2.58 स्कोर के साथ B ग्रेड प्राप्त हुआ था. 16 व 17 दिसंबर, 2021 को हुए नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग, संसाधनों एवं सुविधाओं का गहन परीक्षण किया.
पढ़ें:CM Gehlot Tweet: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, प्रदेश के आठ जिलों में पर्याप्त बिजली सप्लाई का दिया निर्देश...जानें क्या है वजह
निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के स्टूडेंट्स एनरोलमेंट व प्रोफाइल, स्टूडेंट परफॉर्मेंस, स्टूडेंट सर्वे, लर्निग आउटकम, टीचर्स प्रोफाइल व क्वालिटी, इनोवेटिव इकोसिस्टम, स्टूडेंट सपोर्ट, एक्सटेंशन एक्टिविटी, स्टूडेंट्स पार्टिसिपेशन, स्ट्रेटेजिक डेवलपमेंट और बेस्ट प्रैक्टिस को उच्च अंक प्रदान किए. प्राचार्य ने समस्त छात्राओं, अभिभावक और स्टाफ का आभार जताया. महाविद्यालय की आई क्यू ए सी टीम ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की.