बीकानेर.गंगाशहर थाना क्षेत्र में बालवाड़ी स्कूल के पास स्थित एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर के लीकेज होने से 4 लोग झुलस गए. घटना के वक्त घर में परिवारिक सदस्य मौजूद थे. इस दौरान खाली सिलेंडर को हटाकर नया सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज होने से यह घटना (LPG cylinder leakage in Bikaner) हुई. हालांकि, मकान मालिक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया.
रसोई गैस सिलेंडर बदलते समय हुआ हादसा, तीन महिलाओं सहित 4 जने झुलसे - रसोई गैस सिलेंडर बदलते समय हुआ हादसा
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के बालवाड़ी स्कूल के नजदीक एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर बदलते समय हादसा हो (LPG cylinder leakage in Bikaner) गया. इसमें तीन महिलाओं सहित एक पुरूष झुलस गया. हादसे की वजह सिलेंडर लीकेज बताया जा रहा है. झुलसे हुए लोगों का इलाज पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है.
![रसोई गैस सिलेंडर बदलते समय हुआ हादसा, तीन महिलाओं सहित 4 जने झुलसे LPG cylinder leakage in Bikaner, family members singed in the incident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16289780-thumbnail-3x2-bikaner.jpg)
घटना में घर में मौजूद तीन महिलाओं के साथ एक पुरुष भी झुलस गया, जिन्हें तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, मकान मालिक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन घर के सदस्य झुलस गए. पीड़ित परिवार के रिश्तेदार सुशील भोजक ने बताया कि सिलेंडर नया लगाया गया था, वह लीकेज था. इस दौरान यह हादसा हुआ जिसमें घर की तीन महिलाएं और खुद मकान मालिक झुलसे हैं. फिलहाल, चारों का बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है.
पढ़ें:गैस सिलिंडर में आग लगने से दो बच्चे समेत चार लोग झुलसे, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा