बीकानेर. कोरोना को लेकर पूरे देश में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद दैनिक जरूरत की चीजों के साथ ही खाने-पीने के सामानों को लेकर लोग आशंकित हैं. लोग अपने घरों में सामान स्टोर करने के लिए बाजारों में किराना की सामान के साथ ही सब्जी की दुकानों पर नजर आए.
लॉकडाउन लंबा चलने पर होगी सब्जियों की दिक्कत बता दें, कि सब्जी के थोक विक्रेताओं का कहना था, कि हाल फिलहाल ऐसी कोई दिक्कत नहीं है और ना ही कोई आपूर्ति में समस्या आ रही है. लेकिन लोगों को भी इस बात को समझना होगा और बिना वजह की किल्लत के माहौल से दूर रहना होगा. हालांकि सब्जी विक्रेताओं का कहना था, कि फलों की किल्लत आने वाले समय में हो सकती है और वह अब लोगों की प्राथमिकता में भी नहीं है. सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि पूरे बीकानेर में आलू पंजाब से आता है और प्याज सीकर से इसके अलावा अन्य सब्जियां आसपास से आती है ऐसे में सब्जियों की कोई दिक्कत नहीं है.
वहीं, थोक सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि लॉकडाउन की सख्ती के बाद फुटकर व्यापारी और रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और जिसके चलते कुछ लोग महंगे भाव में सब्जियां जरूर बेच रहे हैं, लेकिन सब्जी की कोई किल्लत नहीं है. हालांकि इस बात से उन्होंने इंकार नहीं किया कि लॉकडाउन के लंबा चलने की स्थिति में सब्जियों की किल्लत हो सकती है. हालांकि उनका कहना था कि अभी तक सब्जियों से भरे ट्रक पर कोई रोक नहीं है ऐसे में दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी आपूर्ति में बाधा आने पर परेशानी हो सकती है.
लॉकडाउन लंबा चलने पर होगी सब्जियों की दिक्कत पढ़ेंः'कोरोना वॉरियर्स' के साथ गलत बर्ताव पर होगी सख्त कार्रवाई : मंत्री रघु शर्मा
व्यापारी घनश्याम का कहना था, कि भाव में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने कृत्रिम रुप से बढ़ोतरी पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सब्जी मंडी को मुक्त रखा गया है ऐसे में हर रोज सब्जी मंडी खुल रही है. आम दिनों के मुकाबले व्यापारी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए कम जरूर आ रहे हैं.