बीकानेर. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी नहीं होने देने के लिए बड़ी पहल करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के प्रयासों से लिक्विड ऑक्सीजन की खेप बीकानेर के पीबीएम अस्पताल को प्राप्त हो गई है. बुधवार रात को बीकानेर पहुंची लिक्विड ऑक्सीजन की खेप के बाद अस्पताल में अब 800 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी.
ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में पिछले दिनों बीकानेर पीबीएम अस्पताल प्रशासन से ऑक्सीजन कमी को लेकर फीडबैक मिला था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और जयपुर में चिकित्सा विभाग में ऑक्सीजन सप्लाई के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर बीकानेर के लोगों की जरूरत पर चर्चा कर ऑक्सीजन की खेप को भिजवाने की व्यवस्था की गई.