बीकानेर. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर का कहना है कि 2019 की तुलना में 2021 में राजस्थान में अपराधों में 10 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, 2020 की तुलना में 2021 में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है, लेकिन 2020 में कोरोना की लहर के चलते लॉकडाउन रहा था. ऐसे में करीब 3 महीने तक जीरो क्राइम था. इस वजह से 2021 में यह बढ़ोतरी नजर आ रही है.
बीकानेर में रेंज की कानून समीक्षा और जवानों के साथ संपर्क सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी लाठर ने कहा कि पुलिस अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है. यही कारण है कि राजस्थान में महिला अपराधों को लेकर दर्ज पंजीकरण की संख्या में इजाफा हुआ है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से किए गए निर्णय के बाद थानों में महिला अपराध की शिकायत तुरंत दर्ज होती है. जिसके चलते पंजीकरण का ग्राफ बढ़ा है, लेकिन ऐसे मामलों में झूठी शिकायत के मामले देश के औसत की तुलना में राजस्थान में ज्यादा है. लेकिन यह सब जांच के बाद सामने आता है. ऐसे में प्रारंभिक तौर पर मुकदमा दर्ज किया जाता है और उसके बाद जांच होती है.
पढ़ें :नीति आयोग के साथ सीएम गहलोत की बैठक, राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
इस दौरान उन्होंने पुलिस सिस्टम में सुधार को लेकर सवाल पर कहा कि पुलिस महकमे में भी अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है और पिछले समय में एक आईपीएस दस आरपीएस 10 इंस्पेक्टर और 571 अन्य रैंक के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के सवाल पर यह मामला कई बार उठा है, लेकिन पुलिसकर्मियों को भी समय पर अवकाश मिलता है. ऐसे में उनपर काम के बोझ से तनाव की बात नहीं है.