बीकानेर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के साथ ही कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों को बेहतर बताया है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा.
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार गलत बयानबाजी कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र से सहायता नहीं मिलने की बात कह चुके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता में भ्रम फैला रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के समय केंद्र सरकार ने बेहतर काम किया है और हर राज्य को अधिक से अधिक मदद देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार पूछते हैं कि राजस्थान को क्या मिला लेकिन वह नहीं जानते की जन धन योजना के तहत प्रदेश में विभिन्न वर्गों के लोगों को सीधे खाते में 12 सौ करोड़ रुपए मिले हैं.
यह भी पढ़ें.राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब भी इंतजार, अंतिम फैसला राज्य सरकार के हाथ में
वहीं केवल खरीफ की फसल में 46,400 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला है. कटारिया ने कहा कि केवल खरीफ की फसल में जो मुआवजा केंद्र सरकार की ओर से किसानों को मिला है, उतना 50 साल में राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल में केंद्र से नहीं मिल पाया. उज्ज्वला योजना के तहत 652 करोड़ रुपए के पीएम आवास योजना में 11 हजार मकानों की स्वीकृति के साथ ही 8 हजार मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के लिए 42 हजार करोड़ रुपए दिया गया है.