राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: व्यापारी से 40 हजार की लूट, पुलिस कर रही तलाश - बैग छीनकर फरार हो गए बदमाश

बीकानेर में तीन बदमाशों ने एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देते हुए उससे छीना झपटी कर उसके पास बैग में रखे करीब 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल, इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news,  बीकानेर समाचार, Bikaner news
व्यापारी से मारपीट कर 40 हजार से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश

By

Published : Feb 3, 2021, 12:45 PM IST

बीकानेर.शहर में अपराधियों के इन दिनों बुलंद हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लूट की वारदातें भी लगातार सामने आ रही है. वहीं एक बार फिर बीकानेर में मंगलवार देर रात को एक व्यापारी से लूट की वारदात हुई है. जिसमें व्यापारी के बैग में रखे 40,000 रुपए लूट कर लुटेरे फरार हो गए.

बता दें कि बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकीम बोथरा मोहल्ला रांगड़ी चौक में देर रात एक व्यापारी से दुकान से घर लौटते वक्त तीन युवकों ने छीना झपटी कर उसके पास रखा बैग छीनकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बाजार स्थित दुकान से घर लौटते वक्त दुकानदार नरसिंह दास अग्रवाल से रांगड़ी चौक में बाइक पर सवार तीन युवक थैला छीन कर फरार हो गए और इस दौरान आसपास के लोग भी जानकारी मिलने पर एकत्र हो गए. वहीं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें:गहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक

वहीं कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है हालांकि आरोपी ने पुलिस के हाथ नहीं चढ़े हैं. इसके बाद वहीं देर रात पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाना क्षेत्र में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके मुताबिक उसके बैग में उस वक्त 40 हजार रुपए लेकर वह दुकान से दिनभर की ग्राहकी घर लेकर आ रहा था.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बीकानेर में लगातार लूट की वारदातें सामने आई है और इस दौरान लूट के ही चलते एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत भी हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने उग्र प्रदर्शन भी किया था. वहीं दूसरी ओर बीकानेर की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक पोस्ट ऑफिस में हुई लूट के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details