बीकानेर.शहर में अपराधियों के इन दिनों बुलंद हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लूट की वारदातें भी लगातार सामने आ रही है. वहीं एक बार फिर बीकानेर में मंगलवार देर रात को एक व्यापारी से लूट की वारदात हुई है. जिसमें व्यापारी के बैग में रखे 40,000 रुपए लूट कर लुटेरे फरार हो गए.
बता दें कि बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकीम बोथरा मोहल्ला रांगड़ी चौक में देर रात एक व्यापारी से दुकान से घर लौटते वक्त तीन युवकों ने छीना झपटी कर उसके पास रखा बैग छीनकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बाजार स्थित दुकान से घर लौटते वक्त दुकानदार नरसिंह दास अग्रवाल से रांगड़ी चौक में बाइक पर सवार तीन युवक थैला छीन कर फरार हो गए और इस दौरान आसपास के लोग भी जानकारी मिलने पर एकत्र हो गए. वहीं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.