बीकानेर. प्रदेश की राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा (admission in first year of Government College) विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रकिया 27 जून से जारी है. प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई घोषित की गई है. 13 जुलाई को कॉलेजों में प्रवेश के लिए अंतिम कट ऑफ लिस्ट जारी होगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के सभी संकायों के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं. लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल से सीबीएसई के विद्यार्थी असमंजस में हैं. दरअसल इस बार सीबीएसई (CBSE students confused) की परीक्षाएं 13 जून तक चली हैं. अभी तक सीबीएसई की 12वीं कक्षा के किसी भी संकाय का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है. ऐसे में सीबीएसई के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सीबीएसई के विद्यार्थियों में चिंता बनी हुई है. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को सरकार के स्तर पर आगे बढ़ाए जाने की संभावना है.