राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथ 9 जुलाई...सीबीएसई के विद्यार्थी असमंजस में - CBSE 12th result not declared yet

राजस्थान में राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के (admission in first year of Government College) लिए प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई रखी गई है. कॉलेजों में प्रवेश के लिए अभी जारी किए गए शेड्यूल के कारण सीबीएसई के विद्यार्थी असमंजस में बने हुए हैं.

Rajasthan Education Department
Rajasthan Education Department

By

Published : Jun 30, 2022, 4:42 PM IST

बीकानेर. प्रदेश की राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा (admission in first year of Government College) विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रकिया 27 जून से जारी है. प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई घोषित की गई है. 13 जुलाई को कॉलेजों में प्रवेश के लिए अंतिम कट ऑफ लिस्ट जारी होगी.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के सभी संकायों के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं. लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल से सीबीएसई के विद्यार्थी असमंजस में हैं. दरअसल इस बार सीबीएसई (CBSE students confused) की परीक्षाएं 13 जून तक चली हैं. अभी तक सीबीएसई की 12वीं कक्षा के किसी भी संकाय का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है. ऐसे में सीबीएसई के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सीबीएसई के विद्यार्थियों में चिंता बनी हुई है. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को सरकार के स्तर पर आगे बढ़ाए जाने की संभावना है.

पढ़ेंः PHD Entrance Exam in Bikaner: 4 साल बाद हो सकती है MGSU में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा!

डूंगर कॉलेज में सबसे ज्यादा सीटःबीकानेर में संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय के रूप में डूंगर कॉलेज में प्रथम वर्ष में वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय में प्रथम वर्ष के लिए क्रमशः 800, 2200 और 1000 सीटें हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीपी सिंह ने सीबीएसई के विद्यार्थियों की परेशानी के सवाल पर कहा कि इस बार सीबीएसई की परीक्षा देरी से हुई है. ऐसे में उनका परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया है. पिछले सालों में सीबीएसई का परीक्षा परिणाम पहले आता रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर इसका निर्णय होना है. संभवतः आवेदन की अंतिम तिथि को सीबीएसई के विद्यार्थियों के लिए बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details