बीकानेर.वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के चलते मंगलवार को शहरवासी जरुरत की चीजें खरीदने के लिए ही बाहर निकले. इस दौरान राशन की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली.
दोपहर बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों को बंद करवाकर लोगों को घरों में भेज दिया. आम दिनों में लोगों की भीड़ से गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर शहर सहित जिलेभर में लॉक डाउन के साथ धारा 144 लगाई गई. सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक किराना, मेडिकल, दूध और अन्य जरूरी सेवाओं को खुला रखा गया. इस दौरान सब्जी की कीमतों मेम दोगुने दामों तक की वृद्धि हो गई है. इस दौरान जरुरत की चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई.