बीकानेर. बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में अनाज मंडी (Bikaner Anaj Mandi) में कानपुर से आए व्यापारी (Kanpur Trader looted In Bikaner) से कुछ लोग सवा दो लाख रुपए लूटकर (Lac Looted In Bikaner) फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद 20 साल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.
अनाज मंडी में दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद परेशान व्यापारी ने अपने स्थानीय साथियों को बताया. जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी जमा हो गए और व्यापारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी उत्तर प्रदेश के कानपुर से कारोबार के सिलसिले में बीकानेर अनाज मंडी आया था.