बीकानेर. केंद्र सरकार की श्रमिक नीतियों के विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत श्रमिक संगठनों ने गुरुवार को बीकानेर में भी विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही हड़ताल पर रहे. इस दौरान सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एक मंच पर नजर आए और जिला कलेक्ट्रेट पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. बाद में जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है और श्रमिकों के हितों का हनन कर रही है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण को लेकर योजनाएं बनाने की बजाय सरकार श्रमिक विरोधी बन रही है और श्रमिकों की लंबित मांगों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.