बीकानेर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने श्रम विभाग के लिए श्रम निरीक्षक (Labor Inspector) को 8 हजार रुपए की राशि लेते हुए ट्रैप किया है. अक्टूबर महीने में बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले शिक्षा विभाग में एक संयुक्त विधि परामर्शी को भी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया था.
बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. कार्रवाई में टीम ने श्रम विभाग के निरीक्षक खेमचंद कुमावत को, उसी के ही कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है.