राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने राजनैतिक नियुक्तियों पर रखी अपनी राय - केश कला बोर्ड अध्यक्ष

हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से कई राजनीतिक नियुक्तियां की गईं. इसके तहत ही केश कला बोर्ड में बीकानेर के महेंद्र गहलोत को चैयरमेन बनाया (kesh kala board chairman Mahendra Gehlot) गया है. चेयरमैन बनने के बाद महेंद्र गहलोत पहली बार बीकानेर के दौरे पर आए. इस दौरान Etv भारत में उनसे खास बातचीत की.

chairman Mahendra Gehlot
राजनैतिक नियुक्तियों पर महेंद्र गहलोत

By

Published : Mar 10, 2022, 10:04 AM IST

बीकानेर. केश कला बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद महेंद्र गहलोत (kesh kala board chairman Mahendra Gehlot) पहली बार बीकानेर के दौरे (Mahendra Gehlot Visits Bikaner) पर आए और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान ईटीवी भारत से महेंद्र गहलोत ने खास बातचीत की.

गहलोत ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं. कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रदेश के हर जिले में सेन समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनें और उसके लिए राज्य सरकार की ओर से डीएलसी से भी कम दर पर भूमि का आवंटन हो. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इसके लिए प्रयास करेंगे. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में इस समाज के बच्चे आगे बढ़े और आगे की पढ़ाई के लिए मौका मिले इसको लेकर रोडमैप तैयार करेंगे.

राजनैतिक नियुक्तियों पर महेंद्र गहलोत

पढ़ें- Rajasthan Political Appointments : अपनों पर अनुकंपा, लेकिन पायलट कैंप के ये विधायक अब भी खाली हाथ...

गहलोत ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से सेन समाज के लोगों को लाभ पहुंचे और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजना की जानकारी हो इसे लेकर वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

अपनी नियुक्ति (Political Appointment in Rajasthan) पर उन्होंने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया. कहा - कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं. उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी. मैं इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. गहलोत ने दावा किया कि 2023 में फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बने इसको लेकर वो प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details