राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रशासन के निर्णय के विरोध में फड़ बाजार के व्यापारी, केईएम रोड पर लगाया जाम - KEM Road jam by shopkeepers in Bikaner

बीकानेर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है. इसी बीच केईएम रोड से निकलते मार्गों पर सुगम यातायात के लिए कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने सवाल खड़े करते हुए (Road jam by shopkeepers in Bikaner) सोमवार को विरोध जताया और रास्ता जाम कर दिया. पुलिस ने जब व्यापारियों को जबरन उठाने की कोशिश की, तो व्यापारी मुख्य सड़क पर आकर बैठ गए.

KEM Road jam by shopkeepers in Bikaner
प्रशासन के निर्णय के विरोध में फड़ बाजार के व्यापारी, केईएम रोड पर लगाया जाम

By

Published : Apr 18, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 11:07 PM IST

बीकानेर. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पिछले दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार केईएम रोड पर वनवे करने का निर्णय किया. इसके बाद केईएम रोड पर यातायात का दबाव कम हुआ है. इसी कड़ी में अब प्रशासन केईएम रोड से निकलते हुए मार्गों पर भी यातायात के दबाव को कम करने के लिए पहल कर रहा है. शनिवार को इसको लेकर कार्रवाई हुई, लेकिन सोमवार को फड़ बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए विरोध जताया और मुख्य बाजार केईएम रोड को जाम कर (KEM Road jam by shopkeepers in Bikaner) दिया.

फड़ बाजार के व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी दुकान के आगे बनी हुई चौकी को अतिक्रमण मानते हुए हटाने का निर्णय किया. इस पर उन्होंने प्रशासन को सहमति भी दी. साथ ही फड़ बाजार में अनाधिकृत रूप से लगे हुए 500 से ज्यादा सब्जी और फल फ्रूट के ठेले को भी सुव्यवस्थित करने की प्रशासन ने कार्रवाई की. लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही ठेले पूर्ववर्ती जगह पर आ गए और प्रशासन ने उनको फिर से हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. व्यापारियों का कहना है कि केईएम रोड जैसे मुख्य मार्ग पर भी दुकानदार कई फीट आगे आए हुए हैं, लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. दूसरी तरफ फड़ बाजार के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है.

प्रशासन के निर्णय के विरोध में फड़ बाजार के व्यापारी, केईएम रोड पर लगाया जाम

पढ़ें:पैदल गश्त पर SP : सीकर में पुलिस अधीक्षक की पैदल गश्त...यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण पर जताई नाराजगी

व्यापारियों का कहना है कि एक ही दिन में ही उनका व्यापार चौपट हो गया. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को एकतरफा कार्रवाई से बचते हुए सभी के लिए समान रूप से सोचना होगा. जब प्रशासन इस तरह की कार्रवाई करेगा तो हम उसके साथ हैं, अन्यथा प्रशासन का विरोध करेंगे. व्यापारियों के इस जाम के चलते मौके पर पुलिस पहुंची और समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी नहीं माने और ठोस आश्वासन की बात की. फड़ बाजार के व्यापारियों ने विरोध जताया और इस दौरान पुलिस ने एक बार जबरन जाम को खुलवाने की कोशिश की. इसके बाद व्यापारी मुख्य सड़क पर ही बैठ गए. जिसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और देर तक जाम लगा रहा.

Last Updated : Apr 18, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details