बीकानेर. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पिछले दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार केईएम रोड पर वनवे करने का निर्णय किया. इसके बाद केईएम रोड पर यातायात का दबाव कम हुआ है. इसी कड़ी में अब प्रशासन केईएम रोड से निकलते हुए मार्गों पर भी यातायात के दबाव को कम करने के लिए पहल कर रहा है. शनिवार को इसको लेकर कार्रवाई हुई, लेकिन सोमवार को फड़ बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए विरोध जताया और मुख्य बाजार केईएम रोड को जाम कर (KEM Road jam by shopkeepers in Bikaner) दिया.
फड़ बाजार के व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी दुकान के आगे बनी हुई चौकी को अतिक्रमण मानते हुए हटाने का निर्णय किया. इस पर उन्होंने प्रशासन को सहमति भी दी. साथ ही फड़ बाजार में अनाधिकृत रूप से लगे हुए 500 से ज्यादा सब्जी और फल फ्रूट के ठेले को भी सुव्यवस्थित करने की प्रशासन ने कार्रवाई की. लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही ठेले पूर्ववर्ती जगह पर आ गए और प्रशासन ने उनको फिर से हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. व्यापारियों का कहना है कि केईएम रोड जैसे मुख्य मार्ग पर भी दुकानदार कई फीट आगे आए हुए हैं, लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. दूसरी तरफ फड़ बाजार के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है.