राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कहा- महात्मा गांधी सबके लिए आदरणीय, उनका बयान निजी - Kailash Chaudhary News

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को भाजपा के संगठन चुनावों को लेकर प्रभारी के तौर पर बीकानेर आए. मंत्री ने संभाग के सभी जिलों से आए प्रमुख नेताओं से संगठनात्मक चर्चा की. वहीं, इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कैलाश चौधरी का ईटीवी भारत से खास बातचीत, Kailash Chaudhary News
कैलाश चौधरी का ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Nov 30, 2019, 8:30 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे. बता दें कि मंत्री कैलाश चौधरी भाजपा के संगठन चुनावों को लेकर प्रभारी के तौर बीकानेर आए. वहीं, चौधरी ने संभाग के सभी जिलों से आए प्रमुख नेताओं से संगठनात्मक चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कैलाश चौधरी का ईटीवी भारत से खास बातचीत

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सक्षम और उन्नत बनाने को लेकर काफी प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दुगुनी हो जाएगी. देश की अर्थव्यवस्था की पटरी से उतरने और पिछले 6 साल में जीडीपी के सबसे नीचे स्तर पर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और भारत कृषि प्रधान देश है. ऐसे में किसानों को सदृढ़ कर अर्थव्यवस्था मजबूत करेंगे.

पढ़ें- देश की अर्थव्यवस्था गिरने पर मंत्री ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- जीडीपी का आंकड़ा 4.5 जो चिंता का विषय

इस दौरान साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हम सबके लिए आदरणीय हैं. साध्वी प्रज्ञा के बयान को उन्होंने पूरी तरह से उनका निजी बयान बताते हुए कहा कि संगठन स्तर पर इस बयान की चर्चा हुई है और संगठन स्तर पर इसका फैसला होगा.

वहीं, देश में महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के गिरते स्तर से ध्यान भटका कर दूसरे मुद्दों की ओर ले जाने के विपक्ष के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है. धारा 370 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा विपक्ष केवल आरोप लगाना जानता है, लेकिन हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details