बीकानेर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2020 का आयोजन रविवार को प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक चार परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. रविवार को ही द्वितीय पाली में कनिष्ठ अभियंता (विद्य़ुत) (डिप्लोमाधारी) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2020 का आयोजन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दो परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
जिला परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एएच गौरी ने बताया कि समस्त केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड- 19 के तहत जारी दिशा-निर्देर्शों की अक्षरशः पालना किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. परीक्षा आयोजन के लिए सभी केन्द्रों पर एक दिवस पूर्व नगर निगम द्वारा सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा और परीक्षा दिवस पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग चिकित्सा विभाग द्वारा की जाएगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सतर्कता दल, उप समन्वयक दल का गठन किया जा चुका है और प्रत्येक केन्द्र पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विडियोग्राफी करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:एक साल में विकास के नए आयाम, शहर को जल्द मिलेंगी नई सौगातें: महापौर सुशीला कंवर