राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नहरी पानी को लेकर दिल्ली में आज जंबो बैठक... - बीकानेर नहरी पानी मीटिंग

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के चार में से दो समूह में पानी चलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में जंबो बैठक होगी. वर्तमान में परियोजना की नहरों में 4 में से 2 समूह की जगह तीन में से एक समूह में पानी चढ़ाने का रेगुलेशन जारी हो चुका है और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले के किसान इसे लेकर आंदोलन पर उतर गए हैं.

meeting in Delhi today regarding canal water, bikaner canal water, canal water meeting, बीकानेर नहरी पानी मीटिंग, नहरी पानी को लेकर दिल्ली में मीटिंग, bikanerignp
नहरी पानी को लेकर दिल्ली में बैठक आज

By

Published : Dec 13, 2019, 1:36 PM IST

बीकानेर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के चार में से दो समूह में पानी चलाने की रेगुलेशन की मांग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में जंबो बैठक होगी. पहली बार केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने इसे लेकर बैठक बुलाई है और बैठक में बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के जनप्रतिनिधियों के साथ ही भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों और किसान संघ से जुड़े पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.

नहरी पानी को लेकर दिल्ली में बैठक आज

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ ही बीकानेर जिले के नोखा, लूणकरणसर, खाजूवाला के विधायक के साथ ही श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के विधायकों के साथ ही नई परियोजना के अधिकारी और भाखड़ा बोर्ड मैनेजमेंट के चेयरमैन भी बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : सड़क पर बहाया दूध, अमूल डेयरी का एक प्लांट बंद होने पर प्रदर्शन

गौरतलब है कि सिंचाई पानी के रेगुलेशन को लेकर होने वाली बैठक पहली बार केंद्र सरकार के अधीन हो रही है और यह इसलिए भी अहम है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details