बीकानेर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के चार में से दो समूह में पानी चलाने की रेगुलेशन की मांग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में जंबो बैठक होगी. पहली बार केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने इसे लेकर बैठक बुलाई है और बैठक में बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के जनप्रतिनिधियों के साथ ही भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों और किसान संघ से जुड़े पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ ही बीकानेर जिले के नोखा, लूणकरणसर, खाजूवाला के विधायक के साथ ही श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के विधायकों के साथ ही नई परियोजना के अधिकारी और भाखड़ा बोर्ड मैनेजमेंट के चेयरमैन भी बैठक में शामिल होंगे.