राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur ACB team in Bikaner : जयपुर एसीबी टीम के बीकानेर आने से हलचल, थानाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - एसीबी जयपुर की टीम बीकानेर में

बीकानेर में रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर से टीम आने की सूचना के बाद दिन भर हलचल देखने को मिली. शाम होते-होते इस मामले में एक थानाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर (Action on policemen in Bikaner) किया गया है.

Jaipur ACB team in Bikaner
एसीबी जयपुर की टीम बीकानेर में

By

Published : Jan 16, 2022, 8:31 PM IST

बीकानेर. रविवार को एसीबी जयपुर की एक टीम के आने की सूचना के बाद दिन भर हलचल का माहौल रहा. बताया जा रहा है कि इसकी सूचना मिलने के बाद एक थानाधिकारी थाने से गायब हो गए. एक थानाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों बीकानेर में रीट में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल करवाने वाले गिरोह को लेकर कार्रवाई हुई थी. इस मामले में गिरफ्तार एक दिल्ली निवासी युवक ने जमानत पर रिहा होने के बाद एसीबी को शिकायत की थी. इसके सत्यापन के लिए एसीबी की टीम जयपुर से रविवार को बीकानेर आई थी. इसकी भनक थानाधिकारी को लग गई. इसके बाद वह गायब हो गया.

पढ़ें :ACB Action in Jaipur : फीडर इंचार्ज और संविदाकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

वहीं इस मामले में गंगाशहर थाने में एसीबी के कांस्टेबल एफआईआर (Jaipur ACB action in Bikaner) भी दर्ज करवा रहे हैं. वहीं पूरे मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने थानाधिकारी रानीदान उज्जवल के साथ ही एक एएसआई और एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है.

पढ़ें :BJP Protest In Jaipur: निष्पक्ष जांच के लिए कमिश्नर को छुट्टी पर भेजें, हस्तक्षेप नहीं हुआ तो कई बड़े चेहरे होंगे बेनकाब

इस मामले में जिला पुलिस और एसीबी की टीम की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर एसीबी की टीम के आने भनक और मामले के उठने के बाद एसपी योगेश यादव ने लाइन हाजिर की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details