बीकानेर. 31 साल से लापता ईश्वरलाल को प्रशासन की सहायता से अपना घर आश्रम ने उनके परिजनों से मिलाया. सामाजिक न्याय अधिकारिता के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि ईश्वर लाल जो सन 1991 से अपने परिवार से बिछड़ गए थे, लेकिन सोमवार को अपना घर वृद्धाश्रम की सहायता से उनके अपनों से मिलाया गया.
उन्होंने बताया कि ईश्वर लाल पीपलरावां जिला देवास मध्यप्रदेश से अपनों से बिछड़ गए थे. उन्होंने बताया कि सन 2015 में ये जयपुर में गंभीर रूप से बीमार और लावारिस स्थिति में पाए गए थे. अपना घर आश्रम भरतपुर ने पहले इनकी देखभाल की फिर नवम्बर 2015 में इन्हें बीकानेर स्थानांतरित किया. 14 जनवरी को जांच पड़ताल से बताए पते के थाने पर संपर्क करने पर इनके परिजनों से संपर्क किया गया.