बीकानेर. बुधवार को पूरी दुनिया में अर्थ डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्काउट गाइड के कार्यकर्ताओं ने जूनागढ़ किले के सामने 20 फुट लंबी 20 फुट चौड़ी पृथ्वी की तस्वीर बनाकर पृथ्वी को बचाने की आमजन से अपील की.
स्काउट गाइड के कार्यकर्ताओं ने अपनी कला से पृथ्वी का खूबसूरत चित्र बनाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश आमजन को देने का अनूठा प्रयास किया है. वर्तमान समय में महामारी बन चुके कोविड19 के बचाव के उपाय का भी संदेश इस पेंटिंग में दिया गया है.
स्काउट गाइड के लगभग 10 कार्यकर्ताओं ने पृथ्वी को बचाने के लिए चित्र पर एक संदेश लिखा है, ‘स्टे सेफ-सेव अर्थ. वहीं स्काउट और गाइड के डिवीजनल सेक्रेटरी देव आनंद पुरोहित ने बताया की जिला प्रशासन से अनुमति लेकर हमने जनता को जागरूक करने के लिए यह पेंटिंग बनाई है.
पढ़ेंः कडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर राजस्थान पुलिस की नकेल, चालान काटकर सरकार को दिया 2.60 करोड़ रुपए का राजस्व
पृथ्वी को बचाना हम सब का कर्तव्य है. वर्तमान में महामारी का रूप ले चुकी कोविड19 से कैसे बचा जा सकता है. इसको हमने चित्रों के माध्यम से बताया है. लोगों से निवेदन है कि वह घर में रहे. उन्होंने बताया कि हमने खुद से मंगलवार को 1500 मास्क बनाए हैं. जिन्हें हम पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और सफाई कर्मियों को वितरित करेंगे.