बीकानेर.अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन (Camel Festival in Rajasthan ) 6 से 8 मार्च तक किया जाएगा. इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण शीघ्र ही किया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बैठक हुई.
जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में ऊंट उत्सव का आयोजन जनवरी में होना प्रस्तावित था, लेकिन कोविड संक्रमण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. अब इसके आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई हैं. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय समारोह के दौरान स्थानीय कला, संस्कृति और परम्पराओं से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास हो, इसके लिए पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप ढाका को कार्यक्रमों की प्रस्तावित रूपरेखा शनिवार तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.