बीकानेर. देश को आजाद हुए 75 साल होने को हैं और इन 75 सालों में देश काफी आगे बढ़ा है. आज भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शुमार है जो अपनी अलग पहचान रखते हैं. लेकिन आजादी लंबी लड़ाई के बाद मिली और उस वक्त आजादी के इस संघर्ष में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार की महिलाओं ने भी अपने परिजनों का बखूबी साथ दिया.
कुछ महिलाएं अपने स्तर पर अपने परिवार से इत्तर स्वाधीनता आंदोलन के संग्राम में कूद पड़ीं. बीकानेर की राजस्थान राज्य अभिलेखागार ने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों को डिजिटलाइज करते हुए आम लोगों तक पहुंचाने का एक प्रयास किया है. अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेंद्र खडगावत के प्रयासों से स्वतंत्रा सेनानियों के साक्षात्कार और संघर्ष की कहानी को रिकॉर्ड किया गया और आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लिया जा रहा है.
इस रिकॉर्ड की मानें तो स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों में बड़ी संख्या महिलाओं की भी थी. आज हम आपको रू-ब-रू करवा रहे हैं ऐसे ही महिला स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से. राजस्थान के इतिहास को स्वतंत्रता आंदोलन के नजरिए से देखा जाए तो कई महिला स्वतंत्रता सेनानियों ने इसमें भाग लिया. ईटीवी भारत की स्वाधीनता दिवस के मौके पर इस खास पेशकश में आप भी सुनिए उन महिला स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की कहानी.
स्नेह लता वर्मा : स्वतंत्रता सेनानी माणिक्य लाल वर्मा की पुत्री स्नेह लता ने अपनी दादी के साथ बिजोलिया किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कारण से उन्हें छोटी सी उम्र में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन्हें मिर्च की कोठरी में बंद कर दिया गया. देश को स्वतंत्र कराने और मेवाड़ के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष और काम किया.
शकुंतला त्रिवेदी : अपने पति भूपेंद्र नाथ त्रिवेदी के साथ रतलाम और बांसवाड़ा क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाने में शकुंतला त्रिवेदी का बड़ा योगदान रहा. भूपेंद्र नाथ उस समय के प्रख्यात क्रांतिकारी और पत्रकार थे, जो मुंबई से संग्राम नामक समाचार पत्र का संपादन करते थे. अपने पति के मजबूत इरादों के साथ खुद शकुंतला त्रिवेदी कदम से कदम मिलाकर साथ रहीं और क्रांतिकारियों को बंदूक-बम पहुंचाना, सूचनाओं का आदान-प्रदान करना और उन्हें शरण देने का काम किया.