बीकानेर. जिले में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में किया गया. जहां समारोह में ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया. समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुती देकर समारोह में आए सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान करणी सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि कल्ला ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया. वहीं स्वाधीनता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने और अपने क्षेत्र में देश और बीकानेर का नाम रोशन करने वाले 60 से ज्यादा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. कल्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने काफी लड़ाइयां लड़ी है और 1857 से 1947 तक देश की आजादी को लेकर कई आंदोलन और लड़ाइयां लड़ी गई. जिसमें हमारे कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद भी हुए और आज उन शहीदों की बदौलत ही हम आजादी के महापर्व को मना रहे हैं. समारोह में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, आईजी जोस मोहन, जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी और आमजन मौजूद रहे.