बीकानेर.देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के राज्य सरकार की ओर से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की कड़ी में बीकानेर में भी शुक्रवार को शांति मार्च से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई. दांडी मार्च से महोत्सव की शुरुआत में स्कूली बच्चों और एनसीसी स्काउट गाइड ने गांधी पार्क से सूरसागर तक शांति मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया.
इससे पहले गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता, महापौर सुशीला कंवर, जिला प्रमुख मोडराम मेघवाल सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मौजूद लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और महात्मा गांधी के बताए आदर्शो पर चलने की सलाह दी. जिला कलेक्टर अमित मेहता ने कहा कि हजारों देश भक्तों ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई.