बीकानेर.आचार्य चौक स्थित सरकारी स्कूल को अन्यत्र स्कूल में मर्ज करने की सुगबुगाहट और स्कूल भवन को खाली करवाने की शिक्षा विभाग की कवायद की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू करते हुए स्कूल के बाद ही अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार से शुरू कर दिया.
लोगों का कहना है कि करीब एक साल पहले स्कूल भवन के मालिक ने न्यायालय में स्कूल भवन को खाली करवाने को लेकर याचिका दायर की. हाल ही में न्यायालय का फैसला भी भवन मालिक के पक्ष में हो गया है. लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग इस मामले में गंभीरता नहीं बरस रहा है और स्कूल को अन्यत्र स्कूल में मर्ज करने की कवायद शुरू की जा रही है, जिसको लेकर लोगों का विरोध है.